यादों के झरोखों में
रखेंगे महफूज़ ,
करेंगे हिफाज़त तेरी
मेरी आँख के नूर …
दुनिया भर कि खुशियां
तुझ पर कर कुर्बान ,
मेरे हिस्से की हँसी भी
अमानत तेरी ही मेरी जान …
ग़म हो जो भी तेरे
वो मेरे समझ ,
आंसू तेरी पलकों पे
आने न देंगे हम …
ज़िन्दगी में कहीं भी
अकेले न होगे तुम ,
आलम तन्हाई का
छाने न देंगे हम …
सौदा न समझना इसे
चाहें कुछ भी न हम ,
बस तेरी एक हँसी पर
दिल-ओ-जान न्यौछावर सनम …
रखेंगे महफूज़ ,
करेंगे हिफाज़त तेरी
मेरी आँख के नूर …
दुनिया भर कि खुशियां
तुझ पर कर कुर्बान ,
मेरे हिस्से की हँसी भी
अमानत तेरी ही मेरी जान …
ग़म हो जो भी तेरे
वो मेरे समझ ,
आंसू तेरी पलकों पे
आने न देंगे हम …
ज़िन्दगी में कहीं भी
अकेले न होगे तुम ,
आलम तन्हाई का
छाने न देंगे हम …
सौदा न समझना इसे
चाहें कुछ भी न हम ,
बस तेरी एक हँसी पर
दिल-ओ-जान न्यौछावर सनम …
No comments:
Post a Comment