Sunday, July 13, 2014

दस्तक

वो दिल पे दस्तक देते नहीं ;
हमें उलझन में न डालें ,
यह सोचकर भीतर आते नहीं ;
पर हमारे हाल से अनभिज्ञ रह सकते नहीं ,
हमारी गली से न गुज़रे, वो रास्ता चुनते नहीं …

इधर हमारा दिल है ,
जो उनके क़दमों की आहट को ,
अपनी धड़कन से ज़्यादा पहचानता है ;
हम दौड़ कर चौखट पर जाते हैं ,
उनकी एक झलक पाने के लिए ;
वो आँखों से सब कह जाते हैं ,
हमारे दिल को समझाने के लिए …


All is Not Lost